
पांच साल तुम लूटो पांच साल हम, तुम्हारे अपराध हम न जाने न हमारे अपराध तुम #NOTA
किसी भी समाज का विकास उस समाज का नागरिक स्वंय करता है जिसका मूल आधार समाज में शिक्षा का समावेश है। जैसे जैसे लोग शिक्षित होंगे सही और गलत में फर्क अपने आप कर लेंगे। आज देश में लोग जागरूक हो रहे है, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस पार्टी की सरकार के विकल्प के रूप में २०१४ में स्पष्ट बहुमत से चुना था जिसका उद्देश्य "सबका साथ सबका विकास" था , जिसका प्राय अच्छे दिनों के आने से था। देश के सभी वर्ग ने भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत देकर सभी पूर्व कार्यरत राजनितिक पार्ट